ndian Railways ने आज बदला करीब 30 ट्रेनों का रूट, पढ़े पूरी खबर

 Indian Railways ने 10 अगस्‍त 2021 को करीब 30 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 01913 AF-ETAH UNRESERVED EXP., 02205 MS-RMM SF SPL, 02711 BZA-MAS PINAKINI EXP, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 05669 GHY-DBRT EXPRESS SPECIAL, 06851 MS-RMM SPL शामिल हैं। इसके अलावा जिनका रूट बदला गया है उनमें 01914 ETAH-AF UNRESERVED SPL, 02712 MAS-BZA PINAKINI EXP, 05073 TRIVENI EXPRESS [SPECIAL], 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL, 06627 MAS-MAQ SF EXP SPL शामिल हैं।

एक और अच्‍छी खबर यह है कि Bullet train दौड़ाने का ट्रैक तैयार हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने कहा है कि उसने बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेल रूट नेटवर्क तैयार कर लिया है। यह कंपनी ही 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का काम देख रही है।

गुजरात से होकर गुजरेगी Bullet train

कंपनी के मुताबिक वापी के नजदीक पूरी ऊंचाई पर यह ढांचा तैयार किया गया है। यह ट्रेन महाराष्ट्र, दादरा, नागर हवेली और गुजरात से होकर गुजरेगी। इस दौरान यह 12 स्टेशनों पर रुकेगी। इसके तैयार हो रहे स्तंभों की औसत ऊंचाई 13 मीटर से कुछ ज्यादा है। यह ऊंचाई चार मंजिला इमारत के बराबर होगी।

Indian railways समय-समय पर मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है।

 

10 अगस्‍त 2021 को Indian Railways ने जिन ट्रेनों को Partially कैंसिल किया है, उनकी लिस्‍ट रेलवे की वेबसाइट पर जारी की गई है।

jagran

jagran

jagran

 

jagran

ट्रेन कैंसिल होने पर पैसा वापस होगा

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com