बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में पहले महागठबंधन फिर एनडीए की सरकार बनती हुई लग रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एनडीए 131 तो महागठबंधन 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
इससे एनडीए अपने दम पर राज्य में सरकार बना रही है। रुझानों में लोजपा पांच सीटों पर तो अन्य पार्टियां नौ सीटों पर आगे चल रही हैं। नतीजों से उत्साहित जदयू के कार्यकर्ता भी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं।
उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया है। दूसरी ओर राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं तो बांकीपुर से कांग्रेस के लव सिन्हा पिछड़ गए हैं।
आज दोपहर एक बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। यह चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव उपलब्ध होगा। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ब्रीफिंग करेंगे।