Mutual Fund SIP का कैलकुलेटर कैसे करता है काम? क्या है इसका फार्मूला

आज हर दूसरा व्यक्ति म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) में निवेश कर रहा है। एसआईपी को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान( Systematic Investment Plan) भी कहा जाता है। एसआईपी, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। एसआईपी के जरिए आप किस्तों में पैसे निवेश करते हैं।

इसके साथ ही म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। कुछ एसआईपी को आप महज 100 रुपये में भी शुरू कर सकते हैं। वहीं आप जब चाहे निवेश रकम की सीमा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा एसआईपी को जब चाहे रोका (Pause) जा सकता है।

अक्सर हम एसआईपी कैलकुलेशन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। हम ये सही मायने में नहीं जान पाते कि हमे भविष्य में कितने पैसे मिलने वाले हैं। 

कैसे काम करता हैं SIP कैलकुलेटर?

SIP कैलकुलेटर के जरिए निवेशक आसानी से पता लगा सकते हैं कि भविष्य में उन्हें अपने निवेश पर कितना रिटर्न मिल जाएगा। म्यूचुअल फंड एसआईपी में ज्यादातर लोग 20 से 30 सालों तक निवेश करते हैं। ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा खासा फंड मिल सके।
म्यूचुअल फंड में निवेशकों को वर्तमान में अनुमानित 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

एसआईपी कैलकुलेटर आपको भविष्य में मिलने वाले मैच्योरिटी फंड के बारे बताता है। हालांकि इसमें खर्च अनुपात (Expense Ratio) नहीं जोड़ा जाता है। ये खर्च अनुपात वही है, जो आपको निवेश करते वक्त देना पड़ता है।
एसआईपी कैलकुलेटर के जरिए आप सालाना मिलने वाले अनुमानित रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी अमाउंट का आकलन करते हैं।
इसके अलावा ये बताता है कि आपको मनचाहा फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने पैसे निवेश करने चाहिए।

क्या है SIP Calculation Formula?
एसआईपी कैलकुलेशन एक आसान फॉर्मूला का इस्तेमाल करता है। ।

M = P × ({[1 + i]^n – 1} / i) × (1 + i)
इसमें M, मैच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट को दर्शाता है।
P= हर महीने निवेश करने वाली रकम को दर्शाता है।
n= जितने महीने निवेश किया जा रहा है।
i= अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर को दर्शाता है।
इसमें मिलने वाला ब्याज शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

क्या होता है SIP?
एसआईपी को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान( Systematic Investment Plan) भी कहा जाता है। एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है। क्योंकि इसमें आपको एकमुश्त में पैसे नहीं देने होते, बल्कि तय अवधि में एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com