MS Dhoni अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी हमेशा ही सामान्य व्यक्ति की तरह ही रहना पसंद करते रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के समय भी जहां दूसरे क्रिकेटर्स कई ब्रांड को प्रमोट करने में साथ ही एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर चैट करने नजर आए तो वहीं धौनी रांची स्थित अपने फॉर्म हाउस पर थे। उनके बारे में तभी पता लगता था जब साक्षी धौनी उन्हें लेकर इंस्टा पर कोई पोस्ट डालती थीं। वहीं जब तक वो टीम इंडिया के कप्तान थे तब भी ऐसी खबरें आती थी कि फोन के माध्यम से धौनी तक पहुंचना काफी मुश्किल था।
अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने बताया है कि रांची के इस स्टार क्रिकेटर ने एक बार मुनफ पटेल से कहा था कि वो उनका फोन हाफ रिंग में ही उठा लेंगे जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। आरपी सिंह धौनी के काफी अच्छे दोस्त हैं। आरपी ने कहा कि धौनी बेहद योग्य और जमीन से जुड़े रहने वाले इंसान हैं। हमें हमेशा यही शिकायत रहती थी कि वो हमारे कॉल्स नहीं लेते। एक बार उन्होंने मुनफ पटेल से कहा कि जब वो रिटायर हो जाएंगे तब वो आधे रिंग में ही उनके फोन उठा लेंगे। अब हम जांच करेंगे कि क्या वो सचमुच रिटायर हो गए हैं।
आरपी ने कहा कि हमने हमेशा धौनी के अतिरिक्त भत्ते का शोषण किया जिसके वो भी हकदार थे। गंभीरता से मैं आपको कहूं तो क्रिकेटर्स जब ऑफ दि फील्ड मिलते हैं तब भी उनका व्यवहार मैदान जैसा ही होता है। हम अक्सर मैच व खिलाड़ियों के बारे में ही बात करते हैं। आरपी ने ये बातें क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कही। धौनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे हैं।
आरपी ने कहा कि अगर आप क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो आपको धौनी जैसा खिलाड़ी नहीं मिलेगा जिन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जीते। हम निचले क्रम में बल्लेबाज के तौर पर माइकल बेबन या अन्य की बात करतें है, लेकिन धौनी सबसे अलग हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त को धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था और अब वो IPL 2020 यानी आइपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।