MS Dhoni ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए एक इमोशनल वीडियो के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 15 अगस्त 2020 के दिन टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ली तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में मायूसी थी। सबको ऐसा लगता था कि धौनी कुछ दिन और खेलेंगे और फिर इस खेल को विदा कहेंगे, लेकिन हमेशा अपने अचानक किए गए फैसलों के जरिए चौंकाने वाले धौनी ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही किया। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि अभी भी एक तरीका है जिससे वो 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।
शोएब अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब एक्टिव हैं और वो लगातार अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं। जब उन्हें पता चला कि धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है तो उन्होंने कहा कि माही में अब भी इतना दमखम है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो टी20 क्रिकेट खेल सकते थे और वो टी20 वर्ल्ड कप भी खेलने जा सकते थे। भारतीय फैंस जिस तरह से उन्हें प्यार करते हैं, उनका समर्थन करते हैं ऐसे में वो खेल सकते थे, लेकिन ये उनकी निजी पसंद है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल बोलवसीम कार्यक्रम में ये बात कही।
शोएब ने कहा कि रांची के एक खिलाड़ी ने पूरे भारत का नाम रोशन किया और आपको क्या चाहिए। अंत में दुनिया आपको आपके काम के लिए याद करती है और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा। उन्होंने कहा कि माही को भारत में फेयरवेल गेम खेलने को मिलेगा और इस पर मेरा यकीन करें। अगर धौनी ऐसा नहीं चाहते हैं तो ये अलग बात है। उनके लिए पूरा स्टेडियम बुक किया जाएगा और फिर कुछ टी20 मैच खेलने के बाद उन्हें विदाई दी जाएगी।