MS Dhoni के आगे नतमस्तक पाकिस्तान क्रिकेट, दिग्गजों ने तारीफों के पुल बांधे

MS Dhoni ने एक कप्तान व एक खिलाड़ी के तौर पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान बेशुमार सफलताएं हासिल की और पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया। एम एस के चाहने वालों में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर भी शुमार हैं और सभी उनकी क्रिकेटिया ब्रेन का लोहा मानते हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी धौनी को काफी पसंद करते हैं और इसी का परिणाम रहा कि जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा तो वहां के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया।

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक ने कहा, ‘मेरी नजर में वह भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं। असली मैच विजेता जिसके खिलाफ खेलने का मैंने काफी लुत्फ उठाया।’ पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा, ‘शानदार खिलाड़ी और कप्तान। उनमें खेल को सटीकता के साथ पढ़ने की क्षमता थी और प्रत्येक स्थिति के अनुसार अपने खिलाडि़यों का इस्तेमाल करते थे और वह परफेक्ट फिनिशर थे।’

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने कहा, ‘मैंने पहली बार उन्हें तब देखा जब मैं केन्या को कोचिंग दे रहा था। नैरोबी में त्रिकोणीय टूर्नामेंट था और धौनी ने लगातार दो शतक लगाए। लेकिन, तब मुझे नहीं पता था कि वह भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट पर इतना बड़ा असर छोड़ेगा।’ शीर्ष बल्लेबाज मुहम्मद यूसुफ ने कहा, ‘उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी की और हमेशा नतीजा दिया। मुझे 2011 विश्व कप के फाइनल में उसकी पारी याद है। यह मास्टर स्ट्रोक थी जिस तरह वह बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर लाए और विजयी छक्का जड़ा।’

बासित अली ने कहा, ‘भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उसका रिकॉर्ड देखिए, यह शानदार है। जब वह 2016 और 2017 में पुणे के लिए खेले तो उनकी टीम ने आइपीएल फाइनल में जगह बनाई। किसी भी टीम पर उनका प्रभाव इस तरह का था।’ इनके अलावा वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी व शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों ने भी धौनी की खूब प्रशंसा की।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com