MS धोनी की स्टंपिंग पर कंगारु बल्लेबाज को भी भरोसा, अंपायर के डिसीजन से पहले छोड़ दी क्रीज

भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडीलेड में खेला जा रहा। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है क्योंकि विराट सेना पहले ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। एेसे मे अगर एडीलेड वनडे भी हाथ से निकल गया तो भारत सीरीज हार जाएगा। हालांकि भारतीय खिलाड़ी इस मैच को जीतने की हरसंभव कोशिश करे। जडेजा से लेकर धोनी तक सभी अपना बेस्ट दे रहे हैं। माही ने शानदार स्टपंिंग कर अपना जादू भी दिखाया। धोनी ने जडेजा की गेंद पर पीटर हैंड्सकाम्ब को पवेलियन भेजा।

आॅस्ट्रेलिया में कौन भारतीय बल्लेबाज लगाता है सबसे ज्यादा वनडे छक्के ?
धोनी ने की जादुर्इ स्टंपिंग

20 रन पर खेल रहे हैंड्सकाम्ब को जडेजा की गेंद समझ नहीं आर्इ। वह स्वीप शाॅट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल गेंद उनके बल्ले को मिस करती हुर्इ धोनी के पास पहुंची आैर विकेट के पीछे माही की फुर्ती से सभी वाकिफ हैं। हैंड्सकाम्ब जब तक अपना पैर क्रीज पर वापस लाते, धोनी ने गिल्लियां उड़ा दी थी। ये बात हैंड्सकाम्ब को भी पता थी। हालांकि धोनी ने अंपायर से आउट की अपील की मगर हैंड्सकाम्ब को यकीन था कि धोनी ने कोर्इ गलती नहीं की आैर वह थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना क्रीज छोड़कर चले गए।

मार्श बने शतकवीर
आॅस्ट्रेलिया की तरफ से एडीलेड में शाॅन मार्श ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की। मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके आैर 3 छक्के लगाए। मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके आैर एक छक्का शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com