कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे देश में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की किल्लत है। इसके मद्देनजर भोपाल में रेलवे ने 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। हर ओर संक्रमण से जारी संकट के समाधान के लिए प्रयासों में लोग जुटे हैं। इस क्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भोपाल स्टेशन पर 20 आइसोलेशन कोच तैनात किया है जो रविवार से काम शुरू करेगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए बताया, ‘भारतीय रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में 20 कोविड केयर कोच का इंतजाम किया गया है। इसमें 320 बेड हैं। 25 अप्रैल से यह अपना काम शुरू करेगा।’ 
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिये चल चुकी है। शीघ्र ही यह ट्रेन भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर, उत्तर प्रदेश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे। pic.twitter.com/8XwO8OTfQl
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) April 24, 2021
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal