MP चुनाव:BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इन सांसदों को भी बांटा टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों के 17 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सांसद अनूप मिश्रा, मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के अलावा कई और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि, पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है. भाजपा ने जो सूची जारी की है, उसमें जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश साफ़ दिखाई दे रही है.

भाजपा ने भितरवार से मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को टिकट दिया है, पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि पार्टी इस बार सांसदों को चुनाव में उतारेगी. इसी कड़ी में अनूप मिश्रा को टिकट दिया गया है, उनके अलावा पार्टी ने सांसद मनोहर ऊंटवाल को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, वे आगर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से भाजपा के शिवराज सिंह मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं, वे इस बार का चुनाव जीतकर लगातार चौथे कार्यकाल के लिए प्रयास कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस मध्य प्रदेश में वनवास समाप्त करने की कोशिश में लगी हुई है. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 28 नवंबर का दिन निर्धारित किया है, जिसकी मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com