MP में अज्ञात बीमारी के चलते तीन सगे भाई-बहनों की मौत होने से लोगों में फैली दहशत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के एक गांव में अज्ञात बीमारी के चलते तीन सगे भाई-बहनों की मौत होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। कथित तौर पर परिजन और ग्रामीण इन मौतों को देवीय प्रकोप मान रहे हैं, जबकि डॉक्टरों ने इन मौतों का कारण दिमागी बुखार बताया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के भिलसइयां गांव के कल्याण यादव की दो बेटियां राधिका (6), सुमन (3) और एक 17 माह के बेटे विपिन की एक सप्ताह के भीतर ही अज्ञात बीमारी के चलते एक-एक कर मौत हो गई। एक ही परिवार में तीन बच्चों मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए लोगों की मेडिकल जांच कर रहे हैं।

यह भी जानकारी सामने आई है कि परिजनों ने इन बच्चों का उचित इलाज नहीं कराया और इसे कथित देवीय प्रकोप माना। इसी कारण कुछ ग्रामीण, लोगों का मेडिकल टेस्ट करने का भी विरोध कर रहे हैं।

मुरैना के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राकेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव के अतिरिक्त उससे लगे अन्य पांच गांवों में बीमारी का पता लगाने के लिए सर्वे कर रही है। डॉक्टर शर्मा ने मौतों का कारण प्रथम दृष्टया दिमागी बुखार बताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com