राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात लोकायुक्त संगठन और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में पदस्थ अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, राज्य पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर के लोकायुक्त एसपी और ईओडब्ल्यू अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
आदेश के अनुसार लोकायुक्त ग्वालियर के एसपी राजेश कुमार मिश्रा को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। वहीं, एएसपी जबलपुर समर वर्मा को एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन, एसपी लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर, ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल एआईजी पल्लवी त्रिवेदी को एआईजी पीएचक्यू, एसपी लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को एआईजी पीएचक्यू, एआईजी अईओडब्ल्यू भोपाल सुनील पाटीदार को एसपी लोकायुक्त रीवा, उपसेनानी छठवी वाहिनी एसएएफ जबलपुर अंजुलता पटले को एसपी लोकायुक्त जबलपुर, एएसपी क्यूडी पीटीसी भौंरी यास्मीर जहरा जमाल को एआईजी पीएचक्यू, एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर और एएसपी उपायुक्त जोन-4 नगरीय पुलिस इंदौर आनंद यादव को एसपी लोकायुक्त उज्जैन बनाया गया है।