MP की कमलनाथ सरकार ने पिछले 6 माह में निलंबित गए डॉक्‍टरों की बहाली का भी लिया फैसला

मध्‍य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट Health Minister of Madhya Pradesh Tulsi Silavat ने कहा है कि पिछले छह महीने में निलंबित किए गए डॉक्टरों को बहाल किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा मध्‍य प्रदेश में 1700 डॉक्टरों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू होगी। जाहिर है यह सुविधाएं आरंभ होने से स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में लोगाें की परेशानियों का काफी हद तक निराकरण हो सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने दी जानकारी

मध्‍य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने यह बात अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कही। मंत्री तुलसी सिलावट ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को शिशु और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए जिलेवार कार्य योजना बनाने को भी कहा है।

सभी अफसर हफ्ते में एक दिन सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे

इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने यह भी कहा है कि अस्पतालों की हालत बेहतर करने के लिए राज्‍य के सभी अफसर हफ्ते में एक दिन सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाई करने को कहा है।

900 से अधिक विशेषज्ञों की होगी भर्ती

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि 722 मेडिकल ऑफिसर व 900 से अधिक विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 5 हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद संविदा पर भरे जाएंगे। 620 लैब टेक्नीशिन व 4 हजार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों की भर्ती जल्द शुरू होगी।

प्रदेश में डॉक्टरों की स्थिति

पदनाम स्वीकृत पदस्थ

विशेषज्ञ 3620 882

चिकित्सा अधिकारी 5097 3631

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com