शहीद परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि का 60 प्रतिशत हिस्सा शहीद की पत्नी और 40 प्रतिशत भाग शहीद के माता-पिता को दिया जाएगा। इसके अलावा परिजनों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह शहीद पेंशन के रुप में दी जाएगी। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड में की। वे 14 अगस्त को शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
भिंड के मेला ग्राउंड स्थित निराला रंग विहार में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में सीएम ने शहीद के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद और भिंड के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेहद गरिमामय कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि वे अभी शहीद जितेंद्र सिंह के घर होकर आए। उनके परिजनों से मिलते समय विचार आया कि सरकार शहीद के परिवार को जो एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि सरकार देती है उसका 60 फीसदी हिस्सा उसकी पत्नी को और 40 फीसदी हिस्सा माता-पिता को दिए जाएं। अब से सरकार ऐसा ही करेगी। इसके अलावा शहीज के बुजुर्ग माता-पिता को 5 हजार रुपए प्रतिमाह अलग से शहीद पेंशन के रुप में मिलेंगे।