अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची एक नवंबर को जारी की जा सकती है।
पार्टी नेताओं के मुताबिक एक नवंबर को केंद्रीय चुनाव समति की बैठक बुलाए जाने की संभावना है। इधर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी 28 तारीख को बुलाई जा सकती है। 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैनल पर विचार करने के लिए ये भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 28 से 30 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो सकती है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि रायशुमारी, संघ का फीडबैक और पार्टी के सर्वे में जिन नेताओं के नाम आए हैं उन नामों पर प्रदेश चुनाव समिति विचार करेगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक अब तक की तैयारी के हिसाब से एक नवंबर को 80 से 100 प्रत्याशियों वाली भाजपा की पहली सूची जारी हो सकती है।
इसमें ज्यादातर वे दावेदार होंगे, जो पार्टी के सर्वे में जीत वाली श्रेणी में बताए गए हैं। इसमें ज्यादातर विधायकों के नाम होने की संभावना है, जिन्हें पार्टी निर्विवाद रूप से टिकट देना चाहती है। प्रदेश चुनाव समिति में कुछ नए नेताओं को भी शामिल किया जाना है। संभावना है कि 28 अक्टूबर से पहले प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश चुनाव समिति का पुनर्गठन कर सकते हैं