मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से गठित समन्वय समिति को लेकर राज्य में पार्टी का समन्वय बिगड़ गया है। दिग्विजय सिंह को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। दरअसल समिति गठन के कुछ घंटे बाद ही टीम राहुल की करीबी मीनाक्षी नटराजन को समन्वय समिति में शामिल किए गए राजेंद्र सिंह गौतम को लेकर आपत्ति है। सूत्रों की मानें तो मीनाक्षी ने अपने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है।
दरअसल राजेंद्र सिंह गौतम मीनाक्षी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। मीनाक्षी के समर्थकों में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी है और गौतम को समिति से हटाने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने समन्वय समिति में 13 लोगों को शामिल किया है। इसमें वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी, महेश जोशी, रामेश्वर नीखरा, मुजीब कुरैशी विनय दुबे आदि हैं। राहुल ने मीनाक्षी को चुनाव के मद्देनजर चुनाव घोषणापत्र समिति में शामिल किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal