Moto G35 vs Redmi A4 5G: 10 हजार से कम में कौन-सा फोन पावरफुल

Moto G35 vs Redmi A4 5G शाओमी ने कुछ दिन पहले ही Redmi A4 को भारत में लॉन्च किया था। जिसका कंपेरिजन लेटेस्ट मोटो जी35 से हो रहा है। दोनों ही फोन 10 हजार के बजट में आते हैं। इनमें खूबियां भी लगभग एक जैसी दी गई हैं। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां इनका कंपेरिजन करने वाले हैं।

मोटोरोला ने आज भारत में 10,000 रुपये से कम की कीमत में Moto G35 को लॉन्च किया है। वीगन लैदर डिजाइन के साथ आए फोन का कंपेरिजन Redmi A4 से किया जा रहा है। जिसे कुछ दिन पहले ही शाओमी ने लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में इन दोनों में से कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां इनका फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको दोनों के बारे में आइडिया लग जाएगा।

Moto G35 vs Redmi A4: परफॉर्मेंस
लेटेस्ट Moto G35 में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 12 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। वहीं, थोड़े पुराने रेडमी A4 में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है।

प्राइस और वेरिएंट
रेडमी ए4 5G में दो वेरिएंट हैं, पहला 4GB+64GB और दूसरा 4GB+128GB है। इनकी कीमत क्रमश: 8,499 रुपये और 9,499 रुपये है। दूसरी तरफ मोटोरोला का फोन 4GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। शाओमी का फोन स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक कलर में आता है, जबकि मोटोरोला जी35 गुवावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में मौजूद है।

बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के मामले में Redmi A4 फोन आगे है। इसमें 5,160 mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं मोटो जी35 में 20W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी ए4 5G के साथ 33W का चार्जर बॉक्स में मिलता है।

Moto G35 vs Redmi A4: कैमरा
लेटेस्ट Moto G35 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगा हुआ है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है। दूसरी ओर, शाओमी के फोन में 50MP रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

डिस्प्ले कंपेरिजन
Moto G35 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। रेडमी ए4 में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com