Moto G Stylus 2021 लॉन्च से पहले शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर हुआ लिस्ट, जानिए कीमत समेत स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने Moto G Stylus को इस साल की शुरुआत में पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन Moto G Stylus 2021 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि यह शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लिस्ट है, जहां से इसके फीचर और कीमत का खुलासा हुआ है। 

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G Stylus 2021 को अमेरिका में शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, Moto G Stylus 2021 की कीमत 341 डॉलर (करीब 25,100 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Aurora ब्लैक और Aura व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब इस फोन को अमेजन की साइट से हटा दिया गया है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी अभी मोटो जी स्टाइलस 2021 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अगामी स्मार्टफोन Moto G Stylus 2021 में 6.8 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस हैंडसेट में 4GB रैम और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। 

Moto G Stylus 

Moto G Stylus स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्टॉक इंटरफेस के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2300 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.17:9 है। यह 399ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। वहीं, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद है। इसमें पंच-होल कैमरा भी दिया गया है। यहफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 10W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/ए/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, एलटीईपीपी, एसयूपीएल, ग्लोनास और गैलिलियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com