Molife Sense 320 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेंगे 16 स्पोर्ट्स मोड और 15 दिनों की बैटरी लाइफ

वियरेबल्स ब्रांड Molife की तरफ से नई स्मार्टवॉच Sense 320 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टवॉच नई डिजाइन और कमाल के फीचर्स के साथ आएगी। Molife Sense 320 कंपनी की दूसरी स्मार्टवॉच है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इससे पहले Molife ने भारत में कई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच कई सारे स्पोर्टस मोड और SpO2 और हर्ट रेट सेंसर के साथ आएगी। इसके अलावा स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलती है, जो करीब 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। 

Molife Sense 320 की कीमत और उपलब्धता

Molife Sense 320 को भारत में इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ब्लैक स्ट्रिप के साथ 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। वही स्मार्टवॉच का लिमिटेड एडिशन प्रीमियम क्वॉलिटी स्ट्रैप के साथ 2,999 रुपये में आएगी। स्मार्टवॉच को Molifeworld.com, Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बिना इंट्रोडक्टरी ऑफर के स्मार्टवॉच 3,499 रुपये और 3,699 रुपये में आएगी। इसे लीडिंग ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टवॉच को ब्लैक एंड ब्लैक, गनमेटल ग्रे और ग्रे एंड ब्लैक कलर के साथ ही लिमटेड एडिशन वर्न रेड स्ट्रैप के साथ आएगी।

Molife Sense 320 के स्पेसिफिकेशन्स

Molife Sense 320 में एक 1.7 IPS इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच एक जिंक एलॉय मेटल केस के साथ आएगी, जो कि एक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह वॉच बिल्कुल लाइटवेट होगी। यह वॉच कई सारे सेंसर के साथ ही ट्रू हर्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हर्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैंकिंग और स्ट्रेस मॉनिटर फीचर के साथ आएगी। स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आएगी। इस स्मार्टवॉच में 16 स्पोर्ट्स मोड के साथ ही आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, डांसिंग, योगा दिये गये हैं। स्मार्टवॉच में एक 200mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टवॉच 7 दिनों की बैटरी लाइफ और 15 दिनों के स्टैंडबॉय टाइम के साथ आती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com