MNNIT में JRF , SRF को अब 25000 की जगह 35000 रुपये तक मिलेंगे

एमएनएनआईटी में जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) को दी जाने वाली पीएचडी स्कॉलरशिप की धनराशि में इजाफा किया गया है। अब तक जेआरएफ को प्रतिमाह 25 हजार दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दिया गया है।

एसआरएफ की स्कॉलरशिप 35 हजार रुपये कर दी गई है जबकि अब तक इन्हें 28 हजार रुपये हर माह दिए जा रहे थे। यह बढ़ी हुई दरें एक जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी। स्पष्ट है कि संस्थान के जेआरए और एसआरएफ को जनवरी से अगस्त तक का एरियर दिया जाएगा। रजिस्ट्रार सर्वेश कुमार तिवारी की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक एसआरडी मंत्रालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में स्कॉलरशिप वृद्धि के आदेश दिए थे। संस्थान के शासक बोर्ड और वित्त समिति की बैठक में मंत्रालय के आदेश के मुताबिक वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com