विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतीष चंद्र मिश्रा, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और रामवीर उपाध्याय मौजूद रहे। नामांकन प्रकिया के बाद सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमें सपोर्ट कर रही है। इस बार हमारे प्रत्याशी को सदन पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 
सतीश मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने धन-बल का प्रयोग किया। खरीद फरोख्त के साथ ही तमाम हथखंडे अपनाए। हमारे दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया। उन्होंने कहा कि फिर से जितने तरह के बल हैं, उनका प्रयोग कर लें लेकिन इस बार अंबेडकर को जीतने से नहीं रोक सकते।
उन्नाव मामले में सवाल करने पर सतीश मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया। बोले कि आज सिर्फ नामांकन की ही बात करें। वहीं, नामांकन के चौथे दिन भी सपा की ओर से कोई पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचा।
मालूम हो कि बुधवार को सपा ने बसपा के साथ अपने संबंधों को और मधुर बनाते हुए विधान परिषद चुनाव के लिए अपने खाते की एक सीट बसपा को सौंप दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal