ट्रंप प्रशासन को फेडरल जज ने शुक्रवार को आदेश दिया कि शरणार्थी बच्चों को होटलों में बंद न करे। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज डौली गिही (US District Judge Dolly Geehe) ने बॉर्डर एजेंसियों को 15 सितंबर तक इस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया जिसके तहत शरणार्थी बच्चों को होटलों में बंद किया जा रहा है साथ ही कहा कि जितनी जल्दी संभव हो सके होटलों में बंद बच्चों को हटा लिया जाए।
मार्च से अब तक महामारी कोविड-19 को कारण बताते हुए इमिग्रेशन एजेंसियों ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर को पार करने वाले 148,000 लोगों को निकाल दिया।