टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने अपनी सबसे खास Mi Watch Color का स्पोर्ट एडिशन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में गोल डायल दिया गया है। इसके साथ ही इस वॉच में 117 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्पोर्ट एडिशन को हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाले सेंसर का सपोर्ट मिला है।
Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत
कंपनी ने Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,680 रुपये) रखी है। इस वॉच को ब्लैक, स्पेस ब्लू और Ivory कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस वॉच की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन की स्पेसिफिकेशन
Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 454 x 454 पिक्सल है। साथ ही इस वॉच में 120 वॉच फेस दिए गए हैं। इसके अलावा इस वॉच में ब्लड-ऑक्सीजन, हार्ट रेट, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और ग्लोनेस दिया है। वहीं, यह वॉच लेटेस्ट एंड्रॉयड और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन की बैटरी
Mi Watch Color स्पोर्ट्स एडिशन में 420mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच की बैटरी नॉर्मल मोड में 16 घंटे और लॉन्ग बैटरी लाइफ मोड में 50 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा इस वॉच को 117 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है, जिनमें रनिंग, साइकलिंग और स्किपिंग जैसे एक्टिविटी शामिल हैं। वहीं, इसका वजन 32 ग्राम है।
Mi Watch Revolve
आपको बता दें कि कंपनी ने Mi Watch Revolve को पिछले महीने भारत में पेश किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 9,999 रुपये है। Mi Watch Revolve में 10 स्पेसिफाइड स्पोर्ट मोड दिए जाएंगे। इसमें रनिंग, साइकलिंग, आउटडोर, हॉकिंग, ट्रेडमिल, स्पिनिंग, वॉकिंग, एक्सरसाइज, पूल और स्विमिंग जैसे मोड दिए जाएंगे। यह स्मार्टवॉच 5ATM रेटेड वॉटर रजिस्टेंस के साथ आएगी, जो कि अंडर वाटर स्पोर्ट और एक्टिविटी के लिए काफी काफी सुविधाजनक होगी। यूजर्स Xiaomi Wear ऐप के जरिए अपने डेटा को पेयर और एक्सेस कर पाएंगे। यह Apple ऐप स्टोर पर यह Xiaomi Wear Lite के नाम से उपलब्ध रहेगा। वॉच में कई वॉच फेस को एक्सेस कर पाएंगे।
कंपनी के दावे के मुताबिक Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। साथ ही स्टैंडबॉय पोजिशन में दो हफ्तों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग, हार्ट रेट वैरिबिलिटी, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और एनर्जी लेवल के साथ आएगी। स्मार्टवॉच फिटनेस में लेवल मापने वाले VO2 max ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन-जीपीएस दिया गया है।