भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) अपनी न्यू जेनरेशन लग्जरी SUV GLE को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी फरवरी में होने वाले Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) से पहले ही इस कार को लॉन्च कर रही है। Mercedes-Benz new generation GLE इस साल भारत में कंपनी की लॉन्च होनेवाली पहली कार है।
Mercedes-Benz ने बताया है कि न्यू जेनरेशन GLE का आकार मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ा होगा। Mercedes-Benz ने बीते साल 2019 में ऑटो सेक्टर में छाई सुस्ती के बावजूद भारत में अपने 13,786 कारों की बिक्री करने में कामयाब रही।
कंपनी न्यू जेनरेशन GLE को दो डीजल इंजन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि इस लग्जरी एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वेरिएंट 2 लीटर, 4 सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp है और 500Nm टॉर्क पैदा करता है। GLE 400d का डीजल वेरिएंट 3 लीटर का है, जिसका पावर 330hp है और 700Nm टॉर्क पैदा करता है।
दूसरी तरफ, पेट्रोल वेरिएंट में 3 लीटर, 6 सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp है और 500Nm टॉर्क पैदा करता है। इन तीनों वेरिएंट्स में BS6 इंजन है।
इस कार में LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। 6 सिलेंडर वेरिएंट में 6 वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है।
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत करीब 75 लाख रुपये से हो सकती है। Mercedes-Benz new generation GLE भारतीय बाजार में Audi Q7 और BMW X5 को टक्कर दे सकती है।