मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने सोमवार को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। मेलिंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे परोपकार के अगले चैप्टर में आगे बढ़ने का यह मेरे लिए सही समय है। मेलिंडा फाउंडेशन में साल 2000 से जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने सोमवार को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। मेलिंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे परोपकार के अगले चैप्टर में आगे बढ़ने का यह मेरे लिए सही समय है।
मेलिंडा फाउंडेशन में साल 2000 से जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अपने पूर्व पति बिल गेट्स से अलग होने के समझौते के हिस्से के रूप में धर्मार्थ कार्यों के लिए 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
7 जून फाउंडेशन में मेरे काम का आखिरी दिन- मेलिंडा
मेलिंडा गेट्स ने एक नोट में कहा, “काफी सोच-विचार करने और चिंतन के बाद मैंने, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का फैसला किया है। 7 जून, फाउंडेशन में मेरे काम का आखिरी दिन होगा।
गेट्स फाउंडेशन इस समय मजबूत स्थिति में
साथ ही उन्होंने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि वह यह कदम पूरे विश्वास के साथ उठा रही हैं कि गेट्स फाउंडेशन इस समय मजबूत स्थिति में है।