आप जब भी करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.
कॉलेज का नाम: आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस (Acharya Institute of Management and Sciences)
कॉलेज का विवरण: AIMS संस्थान की स्थापना सन् 1994 में की गई थी. यह ISO (9001:2000) सर्टिफाइड संस्थान है. इसे ‘A’ कैटगरी के बी-स्कूलों में रखा गया है.
फैसिलिटी: आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी,लैब,क्लासरूम,कंप्यूटर सेंटर,हॉस्टल,स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: फस्ट क्रॉस, फस्ट स्टेज, पीनया, बेंगलुरू, कर्नाटक भारत- 560 058
ईमेल: [email protected], [email protected]
वेबसाइट: www.acharyaims.ac.in
फोन न: 080-2837 6430 / 2839 0433 / 4117 9588 / 4125 3496 / 2839 0434
मोबाइल: 09343978115
आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में निम्नलिखित फुल टाइम कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिलेशन, कंज्यूमर, इंटरनेशनल बिजनेस और कॉर्पोरेटट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 50 पर्सेंटाइल के साथ ATMA/MAT/K-MAT/CAT क्वालिफाई करना जरूरी है.