#mankibaat : पीएम मोदी ने कहा – इस काम के लिए बनूंगा जनता का पोस्टमैन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर देशवासियों से अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये रू-ब-रू हो रहे हैं। ‘मन की बात’ के जरिये पीएम मोदी ने रियो ओलिंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

तपस्या के बाद बनते हैं खिलाड़ी

मोदी ने कहा कुछ ही दिनों में विश्व का सबसे बड़ा खेलों का महाकुंभ होने जा रहा है, रियो में जाने वाले खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने की जिम्मेदारी 125 करोड़ भारतवासियों की है। यहां तक जो खिलाड़ी पहुंचता है, वह बड़ी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचता है, एक प्रकार की कठोर तपस्या करता है। खिलाड़ी रातों-रात नहीं बनते, एक बहुत बड़ी तपस्या के बाद बनते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति कलाम को किया याद

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘गत सप्ताह अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर देश और दुनिया ने श्रद्धांजलि दी। अब्दुल कलाम जी का नाम आता है तो विज्ञान, तकनीक, मिसाइल भावी भारत के सामर्थ्य का चित्र हमारी आंखों के सामने अंकित हो जाता है।’

#mankibaat : पीएम मोदी ने कहा - इस काम के लिए बनूंगा जनता का पोस्टमैन

गर्भवती महिलाओं को लेकर चिंतित पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे गर्भवती माताओँ की चिंता सताती है। साल में 3 करोड़ महिलाएं गर्भधारण करती हैं। हर साल बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है। मोदी ने कहा हर महीने की 9 तारीख को सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओँ की निशुल्क जांच की जाएगी।’

पीएम ने दिया वृक्षारोपण पर जोर

मोदी ने कहा, ‘भगवान कृष्ण वृक्ष की चर्चा करते हैं, युद्ध के मैदान में भी वृक्ष की चर्चा चिंता करना मतलब कि इसका महत्व कितना होगा। महाभारत के अनुशासन पर्व में कहा गया है – जो वृक्ष लगाता है, उसके लिए ये वृक्ष संतान रूप होता है, इसमें संशय नहीं है। गुजरात में समाजसेवी संगठन ने अम्बा जी मंदिर में पदयात्रियों को प्रसाद में पौधा देने का संकल्प किया, यह एक सहज जन-आन्दोलन बन सकता है। सरकार ने CAMPA कानून पारित किया, जिसके तहत वृक्षारोपण के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपए राज्यों को आवंटित किए जाएंगे।’

महाराष्ट्र की सोनल की तारीफ

इसके अलावा मोदी ने महाराष्ट्र के खंडू मारुती महात्रे की पोती सोनल के विवाह में मेहमानों को आम का पौधा भेंट करने पर उनकी सराहना भी की। मोदी ने कहा पुणे की सोनल ने अपनी शादी में रिश्तेदारों को केसर आम का पौधा उपहार में दिया, इस प्रयास के लिए सोनल को बधाई सोनल ने सिर्फ अपने माता-पिता की नहीं, समाज की इच्छाओं को पूर्ण करने का जैसे बीड़ा उठाया है।

मोदी ने आगे बताया कि आंध्र प्रदेश ने भी 2029 तक अपना ग्रीन कवर 50 फीसद बढ़ाने का फैसला किया है। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने एक जुलाई को पूरे राज्य में करीब सवा-दो करोड़ पौधे लगाए हैं और अगले साल 3 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है। साथ ही राजस्थान ने मरुभूमि में पच्चीस लाख पौधे लगाने का संकल्प किया है।

बता दें कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ एम चैनलों और दूरदर्शन पर किया जा रहा है। पीएम मोदी विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर ‘मन की बात’ के माध्यम से अब तक 21 बार लोगों के साथ अपने विचार साझा कर चुके हैं। यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 22 वां संस्करण है। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके लोगों से इस कार्यक्रम से जुडऩे की अपील की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com