Mahindra and Mahindra Limited अपनी कारों के कई मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। अगर नए साल पर आप एक नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो महिंद्रा की कारों पर 2.9 लाख रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।

देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Mahindra की लाइन अप में कई SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और MPV (मल्टी पर्पज यूटिलिटी व्हीकल) मौजूद हैं। एक अप्रैल 2020 से BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों का पालन अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में तमाम कंपनियां अपनी गाड़ियों के मौजूदा मॉडल्स और वेरिएंट्स खरीदने पर डिस्काउंट दे रही हैं। Mahindra भी अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है।
महिंद्रा की बोलेरो पावर प्लस भारत में काफी लोकप्रिय यूटिलिटी व्हीकल है। शहरी और ग्रामीण दोनों की इलाकों में इसे काफी पसंद किया जाता है। Mahindra अपनी इस गाड़ी की 2019 मॉडल पर 20 हजार रुपये और 2020 स्टॉक पर 13,000 रुपये की छूट दे रही है।
कंपनी महिंद्रा थार के 2019 और 2020 दोनों के ABS मॉडल पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अपनी इस एसयूवी कार के W4 और W6 वेरिएंट पर 30,000 रुपये और W8 वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही कंपनी कार के 2020 मॉडल पर 5 साल की वारंटी और 5000 रुपये तक की एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है।
Mahindra अपनी इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के 2019 मॉडल पर 40 हजार से 63 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। कंपनी ने पिछले साल इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है।
Mahindra अपनी इस कार के 2019 मॉडल की खरीद पर 43 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। 2020 मॉडल पर वेरिएंट के आधर पर 17 हजार रुपये से लेकर 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
महिंद्रा अपनी इस लोकप्रिय SUV कार के S7, S9 और S11 ट्रिम्स पर 50,000 रुपये का नगद डिस्काउंट दे रही है। वहीं 2020 मॉडल पर 15 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 14 हजार रुपये की एक्सेसरीज भी ऑफर में दे रही है।
महिंद्रा अपनी इस प्रीमियम गाड़ी Alturas खरीदने पर सबसे ज्यादा 2.90 लाख रुपये तक की नगद छूट दे रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal