भारत और इंग्लैंड की टीमें शनिवार 13 फरवरी से एक बार फिर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पिछली टक्कर में इंग्लैंड ने भारत को चौंकाते हुए 227 रनों से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने आसानी से बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया था, जबकि भारत को संघर्ष करना पड़ा था.
मैच के बाद भारतीय टीम ने पिच की आलोचना की थी. अब दूसरे मैच के लिए पिच में जरूरी बदलाव किए गए हैं और टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि इस पिच पर पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद मिलेगी. अगर रहाणे की बात सही हुई, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात होगी.
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे और बिना किसी परेशानी के तीसरे दिन तक बैटिंग की थी. शुरुआती दोनों दिन भारतीय स्पिनरों को पिच से कोई मदद नहीं मिली, जबकि तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच में कुछ नहीं था. वहीं चौथे और पांचवें दिन भरपूर मदद मिली और दोनों टीमों की दोनों पारियां सस्ते में निपट गईं.
अब दूसरे टेस्ट के लिए पिच में बदलाव किए गए हैं और भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी मानना है कि पहले टेस्ट के मुकाबले ये बिल्कुल अलग है. रहाणे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा,
पिच को लेकर मिली शिकायत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए चीफ क्यूरेटर रहे तपोश चटर्जी को वापस भेज दिया. अब दूसरे टेस्ट के लिए ये जिम्मेदारी चिदंबरम स्टेडियम के ही एक ग्राउंड्समैन को दी है जिसे फर्स्ट क्लास मैच के लिए भी पिच बनाने का अनुभव नहीं है.
भारतीय टीम प्रबंधन के साथ मिलकर वो पिच पर काम कर रहे हैं. बताया गया है कि पिछली पिच में लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था, जबकि इसमें काली मिट्टी का किया गया है.
रहाणे ने साथ ही एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे की अपने सिद्धांत को दोहराया और कहा कि पहले टेस्ट में जो हुआ, उसे भूलकर टीम को दूसरे टेस्ट में अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाना होगा. उन्होंने कहा, “पहले टेस्ट में जो भी हुआ हमें वो भूलना होगा और इस पर ध्यान लगाना होगा. अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हम इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और एक टीम के तौर पर खेलना होगा.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
