लखनऊ विश्वविद्यालय के काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल के सहयोग से हैप्पी थिंकिंग लैब द्वारा विश्वविद्यालय में अपनी आतंरिक ऊर्जा से साक्षात्कार हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 9 एवं 10 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के ONGC बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इंग्लिश, सोशियोलॉजी, राजनीति विज्ञान और पत्रकारिता विषयों के छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी भागीदारी की।
उपस्थित शिक्षकों में काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल की डायरेक्टर, डॉ. वैशाली सक्सेना के अलावा हैप्पी थिंकिंग लैब (HTL) की डायरेक्टर, डॉ. मैत्रेयी प्रियदर्शनी, HTL की तकनीकी विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. मधुरिमा प्रधान, डॉ. परिधि, डॉ. नाज़नीन एवं डॉ. अभिषेक भी रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य सहजयोग के माध्यम से उपस्थित लोगों की कुण्डलिनी जाग्रत करते हुए उनकी आतंरिक ऊर्जा से साक्षात्कार कराना था। कार्यक्रम का संचालन सहजयोग ध्यान केंद्र की लखनऊ शाखा से आये हुए श्री निशित गुप्ता द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य की पूर्ती करने में पूरी तरह से सफल रहा और वहाँ उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपनी आतंरिक ऊर्जा को अपने हाथों एवं शिराओं पर ठंडी चैतन्य लहरियों के माध्यम से अनुभव किया।