अगर आप सोमवार को ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो चार माह पहले कराए गए टिकट पर दर्ज समय-सारिणी के मुताबिक सफर न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि एक जुलाई से ट्रेनों की समय-सारिणी बदल गई है और उसे एक बार और स्टेशन जल्दी पहुंचकर पता कर लें क्योंकि चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 90 ट्रेनों की समयसारिणी एक जुलाई से बदल गई है।
इन ट्रेनों में लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल जहां 15 मिनट पहले रात दस बजे जंक्शन से रवाना होगी, वहीं शताब्दी एक्सप्रेस पांच मिनट की देरी से लखनऊ पहुंचेगी। ऐसे ही बाघ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी बदली हुई समय-सारिणी के मुताबिक चलेंगी। रेलवे प्रशासन की ओर से नई समय-सारिणी जारी की जा चुकी है। इसमें दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। दिल्ली से आने वाली 12230 लखनऊ मेल सुबह 6:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ मेल दिल्ली के लिए रात दस बजे चलेगी। दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12420 गोमती एक्स रात 9:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह पद्मावत एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हमसफर एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, अवध आसाम, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस भी बदले हुए समय से संचालित होंगी।
3:35 बजे चारबाग पहुंचेगी फैजाबाद एक्सप्रेस-
दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली 14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर 3:35 बजे पहुंचेगी। वहीं, लखनऊ जंक्शन की ट्रेन 22453 राजरानी एक्सप्रेस दोपहर 2.25 बजे पहुंचेगी, जहां से 22454 राजरानी एक्सप्रेस दोपहर 3.05 बजे रवाना होगी। इसी क्रम में 15044 काठगोदाम एक्सप्रेस शाम 7.25 बजे आएगी और 13020 बाघ एक्सप्रेस सुबह 5.50 बजे चारबाग पहुंचेगी। 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 10:25 बजे लखनऊ से रवाना होगी।