पुणे में एक महिला थाने पहुंची, दरअसल ये महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत के लिये पहुंची थी, महिला ने अपने शिकायत में बताया कि उसका पति अजीब बर्ताव करता है, जिससे वो परेशान हो गई है, अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, पुलिस थाने के अलावा महिला ने महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में भी लिखित शिकायत दी है।
ये मामला अजीबो-गरीब है, दरअसल महिला का आरोप है कि उसका पति अजीब बर्ताव करता है, वो बात-बात में जुर्माना मांगता है, जैसे अगर बच्ची को ट्यूशन से घर लाने में थोड़ी देर हो गई, तो दो हजार रुपये जुर्माना दो, अगर गलती से बाजार से केले खरीद कर लाना भूल गई, तो 100 रुपये जुर्माना, अगर टीवी ऑन रह गया, तो पांच सौ रुपये जुर्माना, लाइट जलती रही, तो पचास रुपये जुर्माना भरने को कहता है।
14 साल पहले की थी लव मैरिज
श्वेता नाम की इस महिला ने बताया कि 14 साल पहले उसने अनिल नाम के शख्स से लव मैरिज की थी। अनिल ने होटल मैनेजमेंट की पढाई की है, वो एक अच्छी कंपनी में अच्छे पद पर काम करते हैं, उन्हें बतौर तनख्वाह 1 लाख 10 हजार रुपये सैलरी मिलती है, इसके बावजूद पत्नी का आरोप है कि पति उन्हें बहुत परेशान करता है। श्वेता के अनुसार शादी के 5 साल तक सब अच्छा था, लेकिन उसके बाद पति अजीब व्यवहार करने लगे।
पैसों की नहीं है कमी
पत्नी ने बताया कि पैसों की कोई कमी नहीं है, उनके चार फ्लैट है, तीन फ्लैट उन्होने किराये पर दे रखा है, जिससे अच्छा खासा किराया आता है,इसके बावजूद उनके पति अजीब व्यवहार करते हैं। श्वेता एमबीए हैं, वो खुद एक कंपनी में नौकरी करती हैं, उन्हें 22 हजार रुपये सैलरी मिलती है, लेकिन पति सारे पैसे छिन लेते हैं और 500 रुपये पॉकेट मनी दे देते हैं, उन्हें ना तो कभी नये कपड़े, चप्पल या दूसरी चीजें खरीदने की इजाजत है।
पति के साथ नहीं जाना चाहती
नाराज पत्नी अपने मायके पुणे आ गई, अब पत्नी ने पुलिस थाने और महिला एवं बाल विकास में शिकायत दी है, बाल विकास विभाग ने उनकी काउंसलिंग करने की भी कोशिश की, लेकिन वो किसी भी शर्त पर अपने अनिल के पास वापस लौटने के लिये तैयार नहीं है।