एलओसी पर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खुद पर अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखकर बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी और सीमा पर गोलाबारी की अपनी नापाक हरकते तेज कर दी है।

पाकिस्तान की ओर से शनिवार सुबह एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और राजोरी में एलओसी से सटे इलाकों में भारी गोलाबारी की जा रही है। पाक की गोलाबारी का भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा माकूल जवाब दिया गया है।
पाकिस्तान की गोलाबारी में 2 स्थानीय नागरिकों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर के कलसियां, बाबाखोड़ी, झांगर और शेरमकड़ी इलाकों की फारवर्ड पोस्टों पर गोलाबारी की गई है। इसके साथ ही राजोरी के परयाली, मंजाकोट और राजधानी क्षेत्रों में भी गोलाबारी की जा रही है।
इससे पहले सरहद पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार(12 मई) को भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई थी। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग के बाद पोस्ट पर तैनात जवानों की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal