LIVE IND vs ENG: रॉय-बेयरस्टॉ क्रीज पर, इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय (7 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (12 रन) क्रीज पर हैं.

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड को संभली हुई शुरुआत दी. पहले दो ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बनाए और टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल ने अपने ओवर में 5-5 रन दिए.

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत की तरफ से सिद्धार्थ कौल को वनडे में पदार्पण का मौका मिला है. भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. एलेक्स हेल्स चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को इस प्रारूप में भी जारी रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड टी-20 सीरीज की हार से बाहर निकल कर अपने घर में वापसी करने का इरादे को मन में पाले हुए है.

भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 की सीरीज में 2-0 से मात दी. उसके बाद इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. अगले साल वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड में ही होना है. ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है.

भारत के पास दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका

टीम इंडिया अगर तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा देती है, तो वह ICC की रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगी. इंग्लैंड और भारत अभी वनडे रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों के बीच पहला वनडे गुरुवार को नॉटिंघम में होगा. इस मैच से एक महीने तक चलने वाले वनडे मैचों की शुरुआत भी होगी. इस दौरान कुल दस टीमें इस प्रारूप में खेलेंगी.

इंग्लैंड को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हराने वाले भारत ने दो मई को वार्षिक अपडेट के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी, लेकिन उसके पास फिर से इसे हासिल करने का मौका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com