पेइचिंग। विवादित दक्षिणी चीन सागर में चीन ने लाइव फायरिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मैरीटाइम सेफ्टी ऐडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि शिप्स और बोट्स की आवाजाही दक्षिणी प्रांत हायनान और वियतनाम के उत्तरी तट के बीच सोमवार से बुधवार तक रोक दी गई है।
चीन ने लाइव फायरिंग से पहले चीन के खिलाफ फैसला दिया था
चीन ने लाइव फायरिंग से पहले इंटरनैशनल आर्बिट्रेशन पैनल ने साउथ चाइना सी पर चीन के खिलाफ फैसला दिया था। इंटरनैशनल कोर्ट ने पूरे साउथ चाइना सी पर उसके दावे को खारिज कर दिया था। इटंरनैशनल कोर्ट के इस फैसले के बाद से चीन यहां कई सैन्य गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। चीन इंटरनैशनल कोर्ट के फैसले को खारिज कर चुका है। चीन का कहना है कि यह उसकी संप्रभुता में हस्तक्षेप है।
रविवार को चीन ने कहा था कि पिछले हफ्ते उसके प्लेन्स और शिप्स जापानी सागर में वॉर गेम्स में शरीक हुए थे। चीन ने हाल ही में लेटेस्ट-जेनरेशन युद्धपोत को अपने बेड़े में शामिल किया है। चीन की योजना रूस के साथ साउथ चाइना सी में अगले महीने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास की है। अमेरिका ने चीन के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। साउथ चाइना सी पूर्वी एशियाई देशों के बीच दशकों से तनाव का स्रोत बना हुआ है। इन देशों के बीच कलह अब चरम पर पहुंच गई है। हाल के वर्षों में चीन और उसके कुछ पड़ोसी देशों ने इस इलाके पर दावा करने के लिए यहां गतिविधियां शुरू कर दीं।
यहां इन्होंने नए द्वीप और फाइटर के साथ सर्विलांस जेट्स के लिए हवाई पट्टी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। साउथ चाइना सी में चीन की सैन्य गतिविधियों से अमेरिका के कान खड़े हो गए। अमेरिका ने इस पर सख्त आपत्ति जतायी और इसके बाद से दोनों देशों को बीच रिश्तों में भारी तनाव आ गया।
(liveindia से साभार)