मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का फैसला जहां ज्यादातर लोगों की परेशानी का सबब बना, वहीं देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के लिए यह फायदे का सौदा बनता नजर आ रहा है।
कंपनी की दादर शाखा ने 50 करोड़ रुपये प्रीमियम की एक पॉलिसी बेची है। बीमा पॉलिसी का यह रिकॉर्ड प्रीमियम एक शख्स ने जीवन अक्षय पेंशन प्लान के लिए दिया है। यह शख्स एक बिजनेसमैन बताया जा रहा है, जो रियल एस्टेट के क्षेत्र से जुड़ा है।
वैसे यह अकेली ऐसी बड़ी पॉलिसी नहीं है, जो नोटबंदी के बाद एलआइसी ने बेची है। पिछले दिनों ही एक बॉलीवुड एक्टर ने भी 2 करोड़ रुपये का पेंशन प्लान एलआइसी से लिया है, जिससे उसे 15 लाख रुपये हर साल पेंशन के रूप में मिलेगा।