भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मौजूदा कठिन समय में जोखिम आवरण को जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर देगी। एलआईसी ने रविवार को यह जानकारी दी। बीमा कंपनी ने 10 अगस्ते से नौ अक्टूबर तक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत एलआईसी की बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसी फिर से शूरू की जा सकेगी।

एलआईसी ने एक बयान में कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चिकित्सा आवश्यकताओं में कोई रियायत नहीं दी जा रही है और यह केवल विलंब शुल्क तक ही सीमित है।’ एलआईसी ने कहा कि विशेष रिवाइवल अभियान के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। एलआईसी ने बयान में कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क में 20 फीसद की छूट मिलेगी, जबकि 25 फीसद रियायत 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच होगी।
जानिए कितनी मिलेगी छूट
कुल प्राप्त प्रीमियम विलम्ब शुल्क पर छूट मैक्सिमम छूट
1 लाख रुपये तक 20% 1500
1 लाख 1 रुपये से 3 लाख तक 25% 2000
3 लाख 1 रुपया से ज्यादा 30% 2500
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal