Lenovo ने एक लंबे समय बाद भारत में अपना नया ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने कहा था कि वह आने वाले दिनों में भारत में ऑडियो डिवाइस की कई मॉडल्स पेश करेगी। इसी कड़ी में लेनोवो ने Lenovo HD 116 को भारतीय बाजार में उतारा है। लेनोवो के इस वायरलेस हेडफोन की कीमत 2,499 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल इक्विलाइजर मोड, एक्स्ट्रा बास और स्टैंडर्ड जैसे मोड्स दिए गए हैं।
इस हेडफोन के मोड्स को आप एक बटन से बदल सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन की बैटरी से 24 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है। इस हेडफोन में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया है।
बता दें कि कंपनी ने बुधवार को ही भारत में HT 10 pro वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्चिंग का एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि इसमें भी इक्विलाइजर दिया गया है। लेनोवो HT 10 pro की कीमत 4,499 रुपये है। इसमें वायरलेस वाटरप्रूफ स्टेरियो डुअल माइक्रोफोन है।
इसकी बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 200 घंटे का है। इस ईयरबड्स में एचडी साउंट क्वालिटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जिसकी रेंज 20 मीटर है। लेनोवो के इस ईयरबड्स में QCC3020 चिपसेट दिया गया है।