Lava Agni 3 और Motorola Edge 50 Fusion दोनों में कौन-सा फोन बेस्ट

लावा अग्नि 3 5G घरेलू कंपनी लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कस्टमाइजेबल एक्शन की और पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। 25,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले फोन का पहले से सेगमेंट में मौजूद कई स्मार्टफोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और इसके बारे में फीचर्स के लिहाज से बताने वाले हैं कि कौन-सा फोन बेस्ट है।

Lava Agni 3 vs Motorola Edge 50 Fusion: प्राइस

Lava Agni 3Motorola Edge 50 Fusion
8GB+128GB- 20,998 रुपये8GB+128GB- 21,999 रुपये
8GB+256GB- 24,998 रुपये8GB+256GB-  24,999 रुपये
12GB+256GB- 27,999 रुपये

लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत मोटोरोला एज 50 फ्यूजन से कम है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के साथ आपको 12GB तक रैम का विकल्प मिलता है, जबकि लावा अग्नि 3 में केवल 8GB रैम मिलती है।

डिजाइन

लावा अग्नि 3 अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक नई कस्टमाइजेबल एक्शन की है जो iPhone 16 सीरीज की तरह ही काम करती है। पीछे की तरफ एक दूसरी एमोलेड डिस्प्ले भी है। दूसरी तरफ मोटोरोला का फोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है। 

स्पेसिफिकेशन

स्पेक्सLava Agni 3Motorola Edge 50 Fusion
 डिस्प्ले6.78 इंच 1.2K AMOLED, 120Hz6.7 इंच FHD+ AMOLED, 144Hz
 प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300XSnapdragon 7s Gen 2
 बैक कैमरा50MP मेन OIS+8MP UW50MP OIS+13MP
 सेल्फी कैमरा16MP 32MP
 बैटरी5000 mAh5000 mAh
 चार्जिंग66W68W
 ओएसAndroid 14, 3+4 अपडेटAndroid 14, 3+4 अपडेट
 कलरHeather Glass, Pristine GlassForest Blue, Marshmallow Blue, Hot Pink
 शुरुआती कीमत20,998 रुपये21,999 रुपये 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com