प्यार का कदम होता है किस यानि चुम्बन। किस कपल्स के बार में कई राज खोल देती है। कपल के बीच होने वाला पहला किस आपके लिए बहुत गुड केस स्टडी हो सकता है। किस की टाइमिंग लंबी थी या छोटी ये बात अपको प्रेमी की एरोटिक क्वालिटी बताती है। साथ ही इसमें कहीं ना कहीं आप सामने वाले के इमोशनल साइड को भी पूरी तरह से समझ सकते हैं। आपको लेकर उसने इमोशन कितने डीप हैं।
कितना लंबा चलेगा रिश्ता:
हमेशा पहला किस बिना प्लानिंग के और धीरे-धीरे इवोल्व होने वाली प्रक्रिया है। जैसा कि किन्हीं जो प्रोफेशनल के बीच होने वाला बिना तैयारी के किया यादगार काम। इसीलिए जब पहला किस होता है तो हम अपने लवर के छोटे-छोटे साइन्स पर ध्यान रखें कि कैसे कितना टाइट उसने हमें पकड़ा है या कितने फोर्स वो हमें अपनी तरह खींच रहा है।
इतना ही नहीं किस से हम उसकी बॉडी लैंग्वेज का भी पता लगा लेते हैं कि वो किस तरह का शख्स है और क्या चाहता है? यहां तक कि उसके किस और टच से हमें रिस्पेक्ट का पता चलता है। आखिर वो हमारी कितनी इज्जत करता है।