Kesari 2 को बख्शने के मूड में नहीं है ‘जाट’, बुधवार को कर दिया बड़ा खेल

 गोपीचंद मालिनेनी की पहली बॉलीवुड फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सनी देओल (Sunny Deol) अभिनीत इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सलमान खान की सिकंदर के लिए ये एक बड़ी कॉम्पटीटर भी साबित हुई। जाट 2025 में छावा और सिकंदर के बाद सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म के जरिए सनी देओल ने गदर 2 के लगभग दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है।

फिल्म में कौन-कौन से कलाकार आए नजर

जाट में रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म एक यात्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसे गांव के लोगों की पीड़ा को देखता है, जो वरदराजा रणतुंगा नामक एक अपराधी से डरते हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी जाट का कमाल

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद से ही तीन फिल्मों के बीच जाट लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। पहले रविवार को मल्टीस्टारर फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई की। लगातार कई दिनों तक गिरावट देखने के बावजूद, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आंकड़ों में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। यहां तक ​​कि दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़त हासिल की है। सैकनिलक के अनुसार छह दिनों में दुनिया भर में 71.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

कितना रहा फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन?

जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद से फिल्म 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं अब फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 4 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वैसे जिस हिसाब से जाट का बुलडोजर चल रहा है और अब जाट का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57.50 करोड़ के करीब हो गया है। 

क्रिटिक्स ने फिल्म में सनी देओल की तारीफ तो की ही इसके अलावा रणदीप हुड्डा को खलनायक के तौर पर काफी पसंद किया गया। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com