काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में अब पुलिसकर्मियों की ड्रेस में बदलाव किया गया है. यहां श्रद्धालुओं के बीच खड़े पुलिसवाले अब पुजारियों की वेशभूषा में दिखाई देंगे. इन सुरक्षाकर्मियों के गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ कपड़े होंगे.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन श्रृद्धालुओं को सुगमता से हो इसके लिए वाराणसी पुलिस ने एक अनोखा प्रयोग किया है. मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों को पुजारी की ड्रेस दी गई है ताकि जब वे भीड़ को नियंत्रित करें तो लोगों को किसी प्रकार का तनाव न हो. यही नहीं तैनात पुलिस कर्मियों को गाइड की भी ट्रेनिंग दी गई है जिससे श्रृद्धालु अगर किसी अन्य मंदिर, आरती, घाट आदि के बारे में उनसे पूछे तो वे अच्छी तरह से उन्हें गाइड कर सकें…