Kartik Aaryan से ऐसे लिपटीं Sara Ali Khan एयरपोर्ट पर, देखने लगा पूरा लखनऊ, वायरल हुआ Video

फिल्म अभिनेत्री (Sara Ali Khan) का कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से लव अफेयर अपने पूरे चरम पर हैंl दोनों ने अपने तथाकथित प्यार से पूरे लखनऊ को लाल कर दिया हैंl अब जब वह लखनऊ से जा रही थीl तब एअरपोर्ट छोड़ने आए कार्तिक आर्यन से वह ऐसे लिपटी की पूरा लखनऊ उनके तथाकथित प्यार की तस्वीरें मोबाइल में कैद करने के लिए बाध्य हो गयाl

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लखनऊ एयरपोर्ट पर हद पार करते हुए देखा गया खास बात यह है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सारा अली खान को कार्तिक आर्यन छोड़ने आए थेl कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे हैं और सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट की गई थीl

https://www.instagram.com/p/B0zv4vxh3zx/?utm_source=ig_web_copy_link

सारा अली खान को लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आए कार्तिक आर्यन को सारा अली खान ने कसकर झप्पी दी हैl इतना ही नहीं, एक बार अलग होने पर सारा अली खान दूसरी बार कार्तिक आर्यन से लिपट गईl ऐसा करते वक्त उन्हें कई लोग देख रहे थे और अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थेl

https://www.instagram.com/p/B00PoiGAZRH/?utm_source=ig_web_copy_link

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के लव अफेयर की कहानी पिछले कई दिनों से समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही हैl  हालांकि दोनों ने कभी भी अपने को प्यार को स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों की नज़दीकियां इस बारे में बहुत कुछ बताती हैl

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म लव आजकल के रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म का निर्देशन इम्तिआज़ अली ने किया हैl यह फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली हैl

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com