MIRZAPUR: KANPUR हादसे के बाद देश में दुर्घटनाओं का दौर जारी है। KANPUR के बाद GUJARAT, उसके बाद KOLKATA और अब UP के ही मिर्जापुर से बुरी खबर आई है।
यूपी के मिर्जापुर में एक कार नदी में गिर गई है। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि कार का बैलेंस बिगड़ गया और वो उफनती हुई नदी में जा गिरी। घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी गोताखोरों की टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंची है।
वहीं एक अन्य घटना में मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बोदा गांव के पास बिना लाइट के आ रहे ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में सोमवार की रात जीजा साले की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इलाहाबाद जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के खेतरपलिया गांव निवासी सुनील पटेल (26) पुत्र राजाराम की शादी मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के जमोहरा गांव निवासी रामगति के पुुत्री के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। सुनील रविवार की शाम अपने ससुराल जमोहरा आया था। एक दिन रुकने के बाद सोमवार की रात अपने साले रामदयाल (18) पुत्र रामगति निवासी जमोहरा के साथ घर जा रहा था।
रात करीब दस बजे दोनों युवक जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के बोदा गांव के पास पहुंचे कि सामने से बिना लाइट के आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा। वहां देखते ही चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal