कीव और खारकीव पर मिसाइल हमले में 100 लोग घायल; पांच की

 रूस ने यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों कीव और खारकीव पर मंगलवार को मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 100 अन्य घायल हो गए। हमले से बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। यूक्रेन ने करीब 70 रूसी मिसाइलों को ध्वस्त करने का दावा किया।

रूस ने भी मंगलवार को बेल्गोरोड क्षेत्र में नौ यूक्रेनी मिसाइलों को ध्वस्त किया। बेल्गोरोड में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि कीव पर हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और 92 अन्य घायल हो गए। खारकीव शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कीव के पेचेरस्की जिले में गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और कई जिलों में बिजली-पानी की आपूर्ति बंद है।

रूस ने यूक्रेन पर हमले किए तेज

रूस ने शुक्रवार से अपने हमले तेज कर दिए हैं और यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक शुक्रवार को किए हमले में एक दिन में सबसे अधिक 41 लोग मारे गए। इसके अगले दिन रूस के सीमावर्ती शहर बेल्गोरोड को यूक्रेन ने निशाना बनाया जिसमें सोमवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

पुतिन ने सोमवार को कहा, वे हमे धमकाना चाहते हैं और हमारे देश में अनिश्चतता पैदा करना चाहते हैं। हम अपने हमले तेज करेंगे। हमारे आम लोगों पर किए गए प्रत्येक हमले के लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।

रूस की ओर से लड़ रहे तीन नेपाली सैनिकों की मौत

नेपाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस की ओर से लड़ रहे तीन और नेपाली नागरिकों की मौत के साथ अभी तक मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। दिसंबर में सात की मौत से पहले दावा किया गया था कि रूस की ओर से लड़ रहे चार नेपाली नागरिकों को यूक्रेनी सेना ने बंदी बना लिया है।

सरकार ने कहा है कि पर्यटक और छात्र वीजा पर रूस गए 200 से ज्यादा नेपाली नेपाल सरकार की अनुमति के बिना रूसी सेना में भर्ती हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बार-बार दोहराया है कि भारत जैसे देशों को छोड़ अन्य किसी भी विदेशी सेना में नेपाली नागरिक को भर्ती होने की अनुमति नहीं है। भारत के साथ नेपाल का पारंपरिक समझौता है।

ब्रिटेन के माइनहंटर पोत को रोकेगा तुर्किये

नाटो सदस्य तुर्किये ने मंगलवार को कहा कि वह काला सागर जाने के लिए ब्रिटेन के दो माइनहंटर पोत को अपने जल क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं देगा। ब्रिटेन ने पिछले महीने रायल नेवी के दो माइनहंटर पोत यूक्रेनी नौसेना की सहायता के लिए भेजने की घोषणा की थी। यूक्रेन इन दोनों पोत का रूस के साथ चल रहे युद्ध में प्रयोग करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com