टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुम्बई ने नॉन मेडिकल श्रेणी के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 41 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इसके तहत साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, ऑफिस इंचार्ज, टेक्निशियन और अकाउंट्स ऑफिसर समेत कई अन्य पद शामिल हैं। इन पदों को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वाइजैक और टीएमसी मुम्बई में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सेंटर के पते पर भेजनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2019 है। आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2019 है।
साइंटिफिक ऑफिसर (न्यूक्लियर मेडिसिन), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एमएससी डिग्री के साथ होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट से पीजीडीएफआईटी या डीएमआरआईटी किया हो। या
– न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
– बीएससी डिग्री और पीजीडीएफआईटी या डीएमआरआईटी योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
साइंटिफिक ऑफिसर-एसबी (बायोकेमिस्ट्री), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉटनी/जूलॉजी/केमिस्ट्री/ बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
साइंटिफिक ऑफिसर-एसबी (सिविल), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4800 रुपये।
मेडिकल फिजिसिस्ट-सी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से फिजिक्स में एमएससी डिग्री के साथ रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा या एईआरबी द्वारा निर्धारित समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
– संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : अधिकतम 35 वर्ष।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (बायोटेक्नोलॉजी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। अथवा
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंसेज/ बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंसेज/ बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त होने के साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (साइटोपैथोलॉजी), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बायोकेमिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंसेज/ माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी डिग्री और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त होने के साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (सीएसएसडी), पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ सीएसएसडी टेक्निशियन पद पर कम से कम दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (रेडियो डायग्नोसिस), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री हो अथवा बीएससी/बीफार्मा डिग्री प्राप्त होने के साथ रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो।
– उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का इंटर्नशिप/ अनुभव प्राप्त किया हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (पैथोलॉजी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बॉटनी/ जूलॉजी/ केमिस्ट्री/अप्लाइड बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त हो। संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अथवा
– बीएससी एमएलटी डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
– साथ ही उम्मीदवारों को कम्प्यूटर एप्लीकेशन की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (हैमेटोपैथोलॉजी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बायोलॉजिकल साइंसेज विषयों में बीएससी डिग्री प्राप्त हो और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो।
– साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (जनरल मेडिसिन), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ फिजिक्स में बीएससी डिग्री हो। रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। अथवा
– रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त होने के साथ तीन वर्ष का् अनुभव हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (बायो-मेडिकल वेस्ट), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (मॉलिक्यूलर लैबोरेटरी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएससी के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (माइक्रोबायोलॉजी) , पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी डिग्री हो और एमएलटी में डिप्लोमा हो।
– इसके साथ क्लिनिकल बायोलॉजी विभाग में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अथवा
– मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट-बी (रिसर्च असिस्टेंट), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बीएससी डिग्री के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त 13 पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त 13 पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
ऑफिस-इन-चार्ज (डिस्पेंसरी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ मटेरियल मैनेजमेंट/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर/ पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो।
– स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
– एमबीए डिग्री धारकों को 300 बिस्तर वाले अस्पताल के डिस्पेंसरी में कम से कम पांच साल काम करने अनुभव हो। या
– एमबीबीएस डिग्री के साथ उपरोक्त विषयों में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो।
– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन हो और संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
टेक्निशियन-ए (प्लंबर), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के बाद प्लंबर ट्रेड में आईटीआई किया हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
टेक्निशियन-सी (सीएसएसडी), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञान विषय में बारहवीं पास होना चाहिए।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
टेक्निशियन-सी (आईसीयू), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से विज्ञान विषय में बारहवीं पास होना चाहिए।
– इसके साथ आईसीयू/ओटी/रेसपिरेटरी थेरेपिस्ट/ डायलेसिस टेक्निशियन में एक वर्षीय सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स किया हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
अकाउंट्स ऑफिसर-2, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से आईसीडब्लूए/सीए/एमबीए (फाइनेंस) डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। या
– एसएएस या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। या
– कॉर्मस में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4800 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ एनसीसी-सी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
– साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
– आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की गणना 20 सितंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
– सामान्य और ओबसी वर्ग के लिए 300 रुपये। एससी/एसटी/महिलाओं/दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (https://tmc.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद विज्ञापन संख्या 116/2019 के आगे विज्ञापन शीर्षक फुल टाइम पोजिशन फॉर नॉन मेडिकल पोस्ट्स इन वेरियस डिपार्टमेंट अवेलेबल इन टीएमसी दिया गया है।
– इसके आगे नीले रंग में दिए गए व्यू बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद आवेदित पद के सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
– इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– इसके बाद भरे हुए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल कर मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपियों को संलग्न करें और नीचे दिए पते पर भेजें।
यहां भेजें आवेदन
एचआरडी डिपार्टमेंट, दूसरा तल, सर्विस ब्लॉक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुम्बई-400012
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 सितंबर 2019
हार्ड कॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2019
अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : hrdrecruitment@tmc.gov.in .
वेबसाइट : https://tmc.gov.in