जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों ने एक बार फिर गुरु-शिष्य परंपरा को ठेस पहुंचाई है। कैंपस में सोमवार को पौने तीन घंटे तक डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. उमेश कदम को बंधक बनाकर मारपीट की।
इसके चलते उक्त अधिकारी को मानसिक आघात पहुंचा, हाथ में भी चोट लगी। इस मामले में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस में शिकायत दे दी है, जबकि विश्वविद्यालय ने कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जेएनयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय ने सोमवार सुबह दस बजे हॉस्टल की मेस फीस व लेट फीस पर जुर्माना राशि की बढ़ोतरी मामले पर नोटिस निकाला था। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे जेएनयू छात्रसंघ समेत हॉस्टल के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय पहुंच गए।
इसी बीच कुछ छात्रों ने प्रदर्शनकारियों को अंदर बुला लिया। साढ़े 11 बजे से पौने तीन बजे तक छात्रों ने प्रो. कदम को बंधक बनाकर लिखित में पूर्व में जारी सभी आदेशों को रद्द करने का दबाव बनाया।