JNU Election 2018 live updates: वोटिंग शुरू, वाम गठबंधन-ABVP में कड़ा मुकाबला

देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शुक्रवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर ढाई बजेे तक वोटिंग जारी रही। सुबह 9ः30 बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम 5ः30 बजे तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 16 सितंबर की शाम तक घोषित होंगे। इस बार संयुक्त पैनल की चार सीटों के लिए कुल 30 और 31 स्कूल काउंसलर के पद लिए 104 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। वहीं, अध्यक्ष पद पर आठ, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर चार और संयुक्त सचिव पद पर चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त प्रो. हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने बताया कि स्कूल ऑफ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज और इंवायरमेंटल साइंस में सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू होगा। छात्र-छात्राएं इन सेंटरों में जाकर मतदान कर सकते हैं।

वहीं, दृष्टिहीन छात्रों के लिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज में डिजिटल मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक और फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक चलेगा।

इससे पहले जेएनयू कैंपस में 12 सितंबर (बुधवार) की रात हुई डिबेट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ यूनाइटेड लेफ्ट (आइसा, डीएसएफ, एसएफआई और एआइएसएफ) के सभी उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी। इस बार के चुनाव में राजद उम्मीदवार जयंत जिज्ञासु ने छात्रों की खूब तालियां बटोरीं हैं।

गौरतलब है कि इस बार यूनाइटेड लेफ्ट (आइसा, डीएसएफ, एसएफआई और एआइएसएफ) की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए दावेदार एन साई बाला हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से उम्मीदवार ललित पांडे हैं, तो वहीं बिरसा मुंडे फुले आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन (बापसा) की ओर से थालापल्ली प्रवीण मैदान में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com