JJP ने विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए कार्यालय की मांग की: हरियाणा

हरियाणा में भाजपा सरकार की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए कार्यालय की मांग की है। विधानसभा सचिवालय ने जगह की कमी की दुहाई देते हुए डिप्टी सीएम के लिए विधानसभा में कार्यालय देने से इन्कार कर दिया है। विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि डिप्टी सीएम अथवा किसी मंत्री के लिए विधानसभा में कार्यालय का कोई प्रावधान नहीं है।

जननायक जनता पार्टी की ओर से विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर कहा गया था कि 4 से 6 नवंबर तक होने वाले विशेष सत्र के लिए डिप्टी सीएम के कार्यालय (कमरे) का इंतजाम किया जाए। दुष्यंत चौटाला से पहले हरियाणा में पांच डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन किसी भी डिप्टी सीएम के लिए विधानसभा सचिवालय में कार्यालय-कमरे का प्रावधान आज तक नहीं हुआ है।

विधानसभा का विशेष सत्र चार से छह नवंबर तक है। विधानसभा सचिवालय ने जजपा की ओर से मिले परिपत्र की पुष्टि की है। विधानसभा सचिवालय ने जजपा को कह दिया है कि हरियाणा विधानसभा के पास जगह की काफी कमी है। विधानसभा के 60 फीसदी हिस्से में पंजाब विधानसभा चलती है और 40 फीसद हिस्से में हरियाणा विधानसभा का संचालन होता है। कमरों की कमी की वजह से ही हरियाणा विधानसभा पेपर लेस नहीं हो पाई है, क्योंकि इसके लिए पूरे तकनीकी सिस्टम की जरूरत होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com