Jiwaji University जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तारीख स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 3 मार्च की वजाए 20 मार्च से होगी। इसके अलावा स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा यथावत है। यह 3 मार्च से शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर प्रथम वर्ष के नामांकन की तारीख बढ़ा दी है। छात्र 17 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीव वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही थी, लेकिन परीक्षा की तैयारियां अधूरी थी। इससे अव्यवस्था फैलने की संभावना दिख रही थी।
स्थिति को देखते हुए कुलपति, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, कुलसचिव ने बैठकर निर्णय लिया कि द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तारीख बढ़ा दी जाए। द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। साथ ही सेटरों तक तक पेपर व सामग्री पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। जेयू ने अपनी वेबसाइट पर द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तारीख बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
छात्रों तक नहीं पहुंचे प्रवेश पत्र
शनिवार को भी छात्रों तक प्रवेश पत्र नहीं पहुंचे। इसके चलते कालेज संचालक जेयू में फोन करके जानकारी लेते रहे। रविवार-सोमवार को प्रवेश पत्र पहुंच सकते हैं।
शनिवार को भी छात्रों को परीक्षा फार्म भरवाये गए। फार्म भरने की प्रक्रिया होने से प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके हैं। क्योंकि विदहेल्ड छात्रों को एक मौका दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा अप्रैल में शुरू होंगी। इस वजह से नामांकन की लिंक खोल दी है। छात्र 17 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं।