JioPhone पर यहां मिल रहा 500 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे खरीदें

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल से जियोफोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 1,599 रुपये है। इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने सेलकॉन के साथ पार्टनरशिप कर एक 4जी फीचर फोन पेश किया था। Celkon 4G Smart की इफेक्टिव कीमत 1,349 रुपये है। आपको बता दें कि इसे भी कंपनी के नए ‘मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम’ के तहत पेश किया गया था।

  • जियोफोन को कम कीमत में खरीदने के लिए यूजर्स को पेटीएम मॉल पर जाना होगा।
  • इसके बाद सर्च बार में जियोफोन को Jio F490M नाम से सर्च करें। यहां आपको Buy बटन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद पेमेंट पेज पर जाकर प्रोमो कोड में MONSOON500 एंटर कर दें। इस प्रोमो कोड के जरिए 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
  • पेमेंट करने के समय आपको 1,599 रुपये ही देने होंगे। बाद में आपको 500 रुपये का कैशबैक दे दिया जाएगा। ऐसे में इस फोन की कीमत 1,099 रुपये है।

JioPhone के फीचर्स:

यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com